प्रशासनिक भ्रस्टाचार के चलते भू-माफियाओं को दी जा रही खुली छूट

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 13 मई 2025*
*#औरैया।* जी हाँ उत्तर प्रदेश में भले ही सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भू माफिया व दबँगो एवं अपराधियों पर बुलडोजर की कार्यवाही कर बेनामी सम्पत्ति को नष्ट करने की कार्यवाही करने का दावा किया जाता है, परन्तु जमींनी हकीकत यह नही है। उत्तर प्रदेश के ही औरैया नगर पालिका परिषद क्षेत्र में नेशल हाइवे की भूमि पर भू- माफिया राजेश वर्मा नें अबैध रूप से तीन मंजिला मकान निर्माण कर लिया है,यहाँ तक आवागमन की मुख्य रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया है, जिससे कि गायत्री नगर निवासी योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू चौहान सहित कई लोगों सीएम पोटल एवं जिलाधिकारी औरैया को लिखित शिकायत देने के बाद भी जिला प्रशासन मूक दर्शक बनाकर बैठा, वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश वर्मा नें कहा हैकि नगर पालिका परिषद एवं एसडीएम औरैया नें 36 भूमि एवं नक्सा कर हमें मकान निर्माण करने के लिये दिया है, जबकि भूमाफिया इसलाम अली मीडिया के कैमरे से दूर रहा वहीं नगर पालिका परिषद औरैया के अधिशाषी अभियंता ईओ राम आसरे कमल नें मीडिया से नगर पालिका परिषद नें कहा कि इस प्रकार का कोई नक्सा नही बनाया है, मामला राष्ट्रीय राज मार्ग से संबन्धित है इस कारण जानकारी वही उपलब्ध करा पायेंगे, वहीं जिला अन्य जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साथे हुए हैं।





