यातायात माह नवंबर 2023 का पुलिस अधीक्षक ने किया समापन

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा एनसीसी कैडेट्स को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करते हुए यातायात तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ
वहीं पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति ने यातायात माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों तथा एनसीसी कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए किया उनका उत्साहवर्धन
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात..
गुरुवार को यातायात माह नवम्बर 2023 का समापन पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक बी.बी.जी.टी.एस मूर्ति द्वारा पुलिस कर्मियों तथा एनसीसी कैडेट्स को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी.तथा यातायात माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों तथा एनसीसी कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया. विदित हो कि यातायात माह नवम्बर 2023 में कुल 2973 वाहनों का चालान किया गया तथा यातायात माह में कुल 12 वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों में सीज किया गया साथ ही साथ यातायात माह के दौरान वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर वाहन स्वामियों को रिफ्लेक्टिव टेप व यातायात नियमों के बारे जागरूक किया गया. यातायात माह नवंबर 2023 के समापन कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात राजेश पांडेय, क्षेत्राधिकारी यातायात प्रिया सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात राम गोविंद मिश्रा तथा यातायात पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी
व अकबरपुर इण्टर कालेज से एन०सी०सी० के छात्र/छात्रायें रहे उपस्थित






