नाजायज तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
25 नवंबर 2023
#औरैया।
थाना एरवाकटरा पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष एरवाकटरा राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना एरवाकटरा पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अनूप उर्फ़ सिंटू पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा थाना एरवाकटरा जनपद औरैया को मय एक अदद देशी तमंचा 12 बोर 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्य़ायालय के समक्ष पेश किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना एरवाकटरा औरैया व उ0नि0 विजय कुमार मय टीम रहे।