छत का जाल काट चोरों ने पार की लाखों का जेवर और नकदी

वापस आते समय लड़की द्वारा शोर मचा देने पर की लड़की से मारपीट
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
23 नवम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत विक्रमपुर गाँव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा एक घर को निशाना बनाते हुए छत का जाल का ताला तोड़ कर घर में उतर कर नकदी सहित लगभग नौ लाख रुपये कीमत की ज्वैलरी पार कर दी, चोरों के वापस आते समय गृहस्वामी की पुत्री द्वारा देख लेने पर किए गए शोर से क्रोधित चोरों द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए भाग गए, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा आस पास के लोगों से जानकारी कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है | प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली शिवली क्षेत्र के अन्तर्गत विक्रमपुर गाँव निवासी उदयवीर के घर पर मंगलवार की रात लगभग दो बजे चार से पांच अज्ञात चोरों द्वारा दूसरी मंजिल पर दीवार के सहारे चढ़कर आंगन में लगे जाल का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए और घर रखे हुए बीस हजार नकदी तथा लगभग नौ लाख रुपये कीमत का जेवर चोरी करने के बाद वापस छत के रास्ते से उतरते समय पुत्री मीनाक्षी की नींद खुल जाने पर उसने शोर मचा दिया जिससे नाराज चोरों द्वारा उसे पकड़ लिया गया और उसके साथ मारपीट करने के बाद वापस भाग गए, घटना की सूचना पर कुछ समय बाद पुलिस पुलिस मौके पर आसपास के लोगों से घटना के बावत जानकारी की तथा सुबह फोरेंसिक टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर साक्ष्य संकलित किया गया, घटना में शामिल चोरों की तलाश पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है|