महिला ने गाली गलौज मारपीट व अश्लील हरकतें करने का लगाया आरोप

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
17 नवंबर 2023
#बिधूना,औरैया।
रुपपुर सहार की एक महिला ने विपक्षियों पर घर पर आकर गाली गलौज कर अश्लील हरकतें करने के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूपपुर सहार निवासी संगीता पत्नी राजीव सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है, कि बीती रात वह अपने घर पर खाना बना रही थी, तभी उसके ही गांव निवासी राजू अहिवरन पुत्रगण चंदू नीरज पुत्र अहिवरन व आकाश आदि लोग उसके में घुस आए और उसके साथ गाली गलौज करते हुए अश्लील हरकतें करने के साथ मारपीट करने लगे। उसकी चीज पुकार सुनकर उसे बचाने आए लोगों को देख उपरोक्त आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गये। पीड़ित महिला ने कहा है कि वह विपक्षियों की इस बेंजा हरकत से बेहद परेशान है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।






