उत्तर प्रदेश

दिबियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली चार एम्बुलेंस !

जीटी 7  सुशील कुमार विश्वकर्मा संवाददाता दिबियापुर ब्यूरो रिपोर्ट। 16 अप्रैल 2025
*#दिबियापुर,औरैया।*  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चार नई एंबुलेंस मिली। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय आनंद ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि इन एम्बुलेंस के आने से मरीजों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी।बताया कि आज दो एंबुलेंस 108 और दो एंबुलेंस 102 सेवा के लिए मिली हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय आनंद और एंबुलेंस के ईएमई बृजेश कुमार ने फीता काटकर इन एंबुलेंस का शुभारंभ किया।फार्मासिस्ट ब्रह्म प्रकाश, मृदुल पाल, हिमांशु चंदन, अश्वनी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button