जिले के स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
4 सितंबर 2022
कार्यवाही करने में जिले का स्वास्थ्य विभाग बेखबर
काफी लंबे अरसे से झोलाछाप डॉक्टर दे रहे हैं इलाज का अंजाम
सिकंदरा कानपुर देहात। प्रदेश की योगी सरकार में कानपुर देहात जनपद का स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से बंगाली क्लीनिक के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से मरीजों के इलाज करने का अंजाम दे रहे हैं। जो कि खुलेआम मरीजों के साथ इलाज के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। लेकिन जिले का स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने में बेखबर है। प्राप्त खबरों के अनुसार कानपुर देहात जनपद के कस्बा कांधी में करीब आधा दर्जन बंगाली क्लीनिक के नाम पर मरीजों का इलाज एलोपैथिक अंग्रेजी दवाओं के साथ किया जा रहा है। जो कि काफी लंबे अरसे से खुलेआम स्वास्थ्य विभाग की कृपा से संचालित हो रहे हैं। कस्बा वासियों ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से उपरोक्त धंधा काफी लंबे अरसे से पनप रहा है। लेकिन जिले का स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने में बौना साबित हो रहा है। क्या जिलाधिकारी कानपुर देहात छापामार अभियान चलाकर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
संवाददाता शेष नारायण मिश्रा की खास रिपोर्ट