हैदरपुर प्रधान के उपचुनाव मे पूर्व प्रधान की मां राधा देवी 191 वोटो से विजयी हुई !

* ग्लोबल टाइम्स7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात उत्तर प्रदेश * * कानपुर देहात ब्लाक मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत हैदरपुर में 2 /03/2023 को हुए उप चुनाव प्रधान पद के 7 उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा जिसमे 4 तारीख को हुई मतगणना में टोटल 762 वोट डाले गए जिसमें पूर्व प्रधान की मां राधा देवी 191 वे वोटो से विजयी हुई हैं जीत होने पर हैदरपुर प्रधान ने सबको विकास योजनाओं का लाभ घर – घर तक दिया जायेगा व गांव के लोगों में खुशी की लहर जागी जिसमें गाँव के व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे और साथियों ने माला पहनाकर स्वागत किया मोहम्मद अतहर, भाग्य सिंह मुनीम, नवाब साहब, मो0 आसिफ, इलियास, जक्कन रिजवी एडवोकेट, हसन रजा, अहमद रजा, रहीसुल हसन, कही हुसैन, सोले मुसूफ दरोगा लाल, इब्ने अब्बास, समर अब्बास, नीरज व्दिवेदी रामकुमार, शमशाद अशफाक, रमेश संखवार, पप्पू संखवार शिको कोटेदार,शमीम हैकर, जीशान हैदर, खादिय अब्बास दिलशाद समी हैदर, कुमैल, अरूण कुमार ,अरविंद संखवार, मजहर रिजवी, महबूब खा ,अमीर हैदर, नौसाद रिजवी, निशान समीम हैदर मोहम्मद रजा, शारून हाफिज जी, शाने हैदर हकीम कुरैशी ,इशुरदीन कुल्ली, अथतर अब्बास, रहीश कुरैशी, यह लोगों ने प्रधान जी का स्वागत किया