उत्तर प्रदेशलखनऊ

अपर जिलाधिकारी ने परखी धान की उत्पादन क्षमता

मौके पर राजस्व विभाग के कई कर्मचारी रहे मौजूद।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी,औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम/संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

तहसील बिधूना के गांव नौगवा मे अपर जिलाधिकारी एम पी सिंह की मैजूदगी मे संजीव दुवे के खेत मे तैयार खड़ी धान की फसल को खेत मे एक डेसीमिल जगह फसल कटा कर उसकी तौल कराई गई जिसमे 24 किलो धान निकला जो अच्छी किस्म का था इससे एक हैक्टर मे 52 कुन्तल उत्पादन होना तय माना जा रहा है उसी गणना के अनुसार आसपास का मानक तय कर शासन स्तर पर भेजा जायेगा । अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष धान की फसल का अच्छा उत्पादन हो रहा है जिससे किसानो को अधिक लाभ होगा ।
इस अवसर पर सहायक अर्थ सांख्यिकीय अधिकारी औरैया कृष्ण चंद्र यादव राजस्व निरीक्षक केशव कुमार लेखपाल राज शेखर, पवन दीक्षित फसल बीमा कम्पनी के कृष्ण कान्त विपिन, धीरज सहित किसान अमर नाथ, गोबिंद एवम आदि फसल कटिग के समय खेत पर मौजूद थे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button