रोडवेज बस में यात्रा कर रहा युवक हुआ जहर खुरानी का शिकार

बेहोश युवक का सीएससी बिधूना में चल रहा उपचार
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
29 अक्टूबर 2023
#बिधूना,औरैया।
दिल्ली से रोडवेज बस से वापस अपने घर बिधूना लौट रहा युवक रास्ते में जहर खुरानी का शिकार हो गया है। बेहोशी की हालत में बस से नीचे उतारे गए युवक को उपचार के लिए सीएससी बिधूना में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी था वहीं युवक के पैसे व सामान भी जहर खुरानों द्वारा पार कर दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी लगभग 30 वर्षीय अवधेश सिंह पुत्र नवरत्न सिंह दिल्ली से रोडवेज बस से बिधूना वापस आ रहा था, तभी रास्ते में जहर खुरानों ने उसे कोई जहरीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। बस के बिधूना पहुंचने पर रविवार की सुबह बेहोशी की हालत में टिकट के आधार पर उसे बिधूना में बस से उतारा गया बाद में आनन-फानन युवक के परिजनों द्वारा उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां समाचार लिखे जाने तक उसे होश नहीं आया था जबकि उसका उपचार चल रहा था। परिजनों द्वारा जहर खुरानी के शिकार हुए युवक के पैसे व सामान भी जहर खुरानों द्वारा गायब जाने की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया है कि फिलहाल उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं मिली है।