उत्तर प्रदेश

डीघ मे प्राचीन डिगहुल देवी मंदिर भव्य सजावट और भव्य भण्डारण का आयोजन किया गया

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात उत्तर-प्रदेश

कानपुर देहात के ब्लाक मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत डींघ गांव मे स्थित प्राचीन डिगहुल देवी मंदिर मे भव्य विशाल भण्डारण का आयोजन किया गया और गांव वालो ने मिलकर भगवान शिव की आराधना माता जी के मंदिर बहुत सारे भगत रहे ।
जिसमे अतिथिगण पिन्टू पाल, राम चन्द्र सोनकर, दया राम सोनकर, भोला पाल, छुट्कऊ,अउवन सविता, छोटे सविता, अर्जुन संखवार, गुड्डू संखवार, पूरन,सोनकर, बब्लू ठेकेदार, बाबू ठेकेदार, गोविंद सोनकर, पूर्व प्रधान शिव सिंह यादव, भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रवि मिश्रा, केदार ठाकुर, महावीर पाल, दिव्यांशी, अनामिका पलक, परी,खुशी ,संदीप पाल, गौरी,लक्ष्मी पाल, लक्ष्मी सोनकर,राखी,रौनक अंशिका,सोनकर, काजल,शिवानी सिखा,हिमान्शी, ,रोशनी,बेवी,चेटा सविता,कोमल, जानवी, माडवी, अवधेश पाल, मनु श्रीवास्तव,मुन्नू बालम, सुरेंद्र,पाल, ओम जी महाराज, अश्वनी शुक्ला,भिक्खू, गोपाल शुक्ला,एवं समस्त ग्राम वासियों ने माता जी मंदिर परिसर पर उपस्थित हुए और सभी भक्त ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया और हर नव दुर्गा मे मंदिर परिसर में कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है। और माताऐ व बहने नव दिन उपवास रखकर अपनी मनोकामनाऐ मांगती तो माता जी आशिर्वाद जिसपर लग जाता है, उसकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है,कानपुर देहात के पत्रकार शिव शंकर, भी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button