ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से नेशनल हाईवे 19 छाता शुगर मिल के सामने हुआ भीषण सड़क हादसा !
छाता नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में 20 महिला ,पुरूष व बच्चे बुरी तरह घायल !
Gopal Chaturvedi Global Times7 News Network Lucknow, Uttar Pradesh
मथुरा । मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ की आदेशानुसार प्रदेश की पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली से ले जा रहे वाहनों पर कोई कार्यवाही नही कर रही है। पूर्व में में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कुछ मौते हो चौकी है। लेकिन प्रदेश की पुलिस इन हादसों से कोई सबक भी नही ले रही है। मथुरा जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कई बार हादसे हो चुके है। ऐसा ही एक हादसा छाता के नेशनल हाईवे 19 छाता शुगर मिल के समीप शाम को करीब 6:00 बजे सड़क हो गया, जिसमें कई महिला, पुरुष एवं बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए घायलों को केडी मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया गया ,सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोग चौमुहां के ग्राम जावली के बताए जा रहे हैं,जो कि ट्रॉली ट्रैक्टर में सवार होकर जावली गांव से छाता के आसपास के किसी गांव में दावत खाने के प्रोग्राम में गए हुए शाम को ट्रॉली ट्रैक्टर में सवार होकर घर वापस अपने गांव चौमुहां जावली जा रहे थे, तभी अचानक से यह भीषण हादसा हो गया, हादसे में ट्रैक्टर के पीछे लगी हुई ट्रॉली पलट गई और ट्राली में सवार सभी लोग नीचे दब गए। अचानक से हुए हादसे से हाईवे पर चीख-पुकारें मचने लग गई, राहगीरों की मदद से बमुश्किल दबे हुए लोगों को ट्रॉली को सीधा करके बाहर निकाला एवं घटना की सूचना एंबुलेंस डायल112 को दी गई।
बुरी तरह से जख्मी महिला पुरुष एवं छोटे-छोटे बच्चों को राहगीरों की मदद से 3 एंबुलेंस में रखवा कर केडी मेडिकल कॉलेज अकबरपुर भिजवा दिया गया। हादसे में घायल हुए कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है मौके पर पहुंची डायल 112 ने यातायात को सुचारू रूप चालू कराया।