उत्तर प्रदेशलखनऊ

भतीजे ने की चाचा की हत्या,वारदात को अंजाम देने के बाद भतीजा फरार।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क,लखनऊ
उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)
ओमप्रकाश विश्वकर्मा
GT-7 0008
मेजा

प्रयागराज मेजा के लोटाढ गांव में घरेलू विवाद में एक युवक ने पीटकर अपने चाचा की हत्या कर दी। जिससे हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद भतीजा फरार हो गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर मेजा थाना क्षेत्र के लोटाढ गांव में घरेलू विवाद में भतीजे गुंडा पुत्र इंदराज ने अपने चाचा इतराज उर्फ अन्ना (38) पुत्र मुहर्रम अली को उसके भतीजे ने चारपाई के पाटी से वार कर लहूलुहान कर दिया। तत्काल परिजन अस्पताल लेकर भागे जहां रास्ते में अन्ना की मौत हो गई। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची मेजा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो उक्त चाचा और भतीजे में पहले से विवाद था। वहीं मंगलवार को बच्चों के विवाद में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और खुन्नस खाए भतीजे ने चारपाई की पाटी से चाचा के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तत्काल अस्पताल लेकर भागे जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button