उत्तर प्रदेशलखनऊ

वर्षो से खस्ताहाल कंचौसी घसा का पुरवा बायां ढिकियापूर संपर्क मार्ग


दर्जनों शिकायते मुख्यमंत्री पोर्टल, पी. डब्ल्यू. डी. हेड क्वार्टर लखनऊ को दी गई कोई कार्यवाही नहीं।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम

एक तरफ योगी सरकार टूटी फूटी सड़को के निर्माण व मरम्मतीकरण के लिए पी. डब्ल्यू डी.विभाग को लगातार निर्देश जारी कर रही है, कि खराब पड़े मार्गो को तत्काल बनाया जाए,लेकिन औरैया जनपद के सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढिकियापुर में कंचौसी, घसा का पुरवा बायां ढिकियापूर लगभग बीस वर्षो से उखड़ा पड़ा हुआ है,राहगीरों को इस मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल है,पूरा मार्ग उखड़ चुका है,ढिकियापुर ग्राम में बारह महीने रोड पर जल का भराव रहता है,इस मार्ग से क्षेत्र की जनता दर्जनों गांव तक जाती है,तीन किलोमीटर जर्जर पड़ा मार्ग पूर्ण तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है,लगभग इस के खस्ताहाल की जानकारी क्षेत्रीय विधायक,सांसद,जनपद के समस्त अधिकारियों को भी है,लेकिन कई वर्ष बीतने के बाद इस जर्जर मार्ग का निर्माण नही कराया गया जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है,ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों शिकायती पत्र मुख्यमंत्री पोर्टल,सार्जनिक विभाग को दिए गए लेकिन अभी तक खराब पड़े मार्ग का कोई निराकरण नही किया गया। इस संबध में अधिशाषी अभियंता पी. डब्ल्यू. डी. औरैया अभिषेक यादव ने बताया कि मार्ग निर्माण के लिए शासन को एस्टीमेट बनाकर भेजा जा चुका है,लेकिन अभी तक बजट नहीं मिला,बजट मिलते ही मार्ग का निर्माण करवा दिया जाएगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button