उत्तर प्रदेशलखनऊ

नवरात्र से पहले बड़ा हादसा होने से टला,लखना मंदिर के लिए बन रहा मुख्य द्वार धराशाई

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क रिपोर्ट

संजीव भदोरिया
लखना बकेवर

इटावा । जनपद के लखना नगर पंचायत में लखना मंदिर को जाने वाले रास्ते पर नगर पंचायत द्वारा एक प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जा रहा था , जिसमें घटिया सामग्री के चलते प्रवेश द्वार खोलने से पहले ही धराशाई हो गया ।
यहां पर मौजूद सभासदों द्वारा लगातार घटिया सामग्री को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं उनके द्वारा यह कहा जा रहा है की कई बार लखना अध्यक्ष से एस्टीमेट मांगा गया लेकिन एक भी बार उन्होंने सभासदों कि नहीं सुनी । वही कल से लखना मंदिर पर नवरात्र को लेकर हजारों की संख्या में भक्तों का आना शुरू होगा जिसके चलते गेट को जेई और ठेकेदारों ,नगर पंचायत के द्वारा खोलने का विचार किया गया लेकिन प्रवेश द्वार खुलने से पहले ही धराशाई होता नजर आया
सवाल उठता है ऐसे जिम्मेदारों पर जो लखना मंदिर को जाने वाले रास्ते पर बन रहे प्रवेश द्वार खोलते ही धराशाई हो गया अगर कोई हादसा होता तो जिम्मेदार कौन होता । इस संबंध में रखना सभासद शिवकुमार सिंह चौहान और संजू भैया ने बताया की इस द्वारा का लेटर कम से कम 21 दिनों बाद खोला जाना चाहिए था किंतु कुछ लोगों के नवरात्रि शुरू होने के कारण खोले जाने के आग्रह पर इसे बिना सोचे समझे खोल दिया गया जिससे या हादसा हो गया इसका जवाब ठेकेदार और के हिसाब को देना चाहिए ।
क्या होता अगर यही प्रवेश द्वार कल आने वाली भीड़ के समय क्षतिग्रस्त होता जिम्मेदार कौन ?
वही जेई साहब द्वारा लोगों के पूछे जाने पर प्रवेश द्वार में लग रहे सरिया को 12 सूती बताया गया जब मौजूद लोगों ने जेई साहब को तीन सूती और चार सूती सरिया दिखाया तो जेई साहब भागते नजर आए ।
वही प्रवेश द्वार के समीप सभी सभासद मौजूद नजर आए ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button