उत्तर प्रदेश

अज्ञात कारणों के चलते अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

बरौर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी एक 45 वर्षीय अधेड़ ने गुरुवार रात्रि शराब के नशे में अपने घर में पंखे के कुंडे के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

बरौर थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी एक 45 वर्षीय अधेड़ ने गुरुवार रात्रि शराब के नशे में अपने घर में पंखे के कुंडे के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पंचनामा की विधिक कार्यवाही की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी संजय पुत्र बाबूलाल शराब पीने का आदि था।गुरुवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे के आसपास उसने शराब के नशे में अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में पंखे के कुंडे के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्र कराए।तत्पश्चात एस आई अखिलेश यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button