पुखरायां केन्द्रीय कार्यालय में कैबिनेट मंत्री ने सुनी शिकायते

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
पुखरायां पटेल चौक स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय पर शनिवार को दिन के 3बजे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा जनता दरबार लगाकर विभिन्न स्थानों से आए हुए लगभग ढाई सौ से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। भाजपा कार्यालय पर आज आयोजित जनता दरबार के दौरान भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरौटा तृतीय के निवासी वीरेंद्र निषाद ने प्रार्थना पत्र देकर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को बताया कि गाटा संख्या 1677 में मेरी पौने 5 बीघा भूमि पड़ती है जिसमें गांव के ही लाखन सिंह, फूल सिंह, प्रहलाद आबादी के समक्ष कूड़ा करकट और घूरे डालरहेहै जिससे गंदगी होने पर डेंगू एवं मलेरिया आदि जैसी संक्रामक बीमारियां उत्पन्न होने की संभावना है जनहित को ध्यान में रखते हुए ग्राम सरौटा तृतीय में आबादी में पड़ने वाले घूरे हटवाए जाने की मांग की, वही विकासखंड मलासा की ग्राम पंचायत ननुहापुर का मजरा नेरा कृपालपुर जहां की आबादी लगभग 500 से अधिक है उक्त मजरा में ब्राह्मण, कुर्मी, यादव, अनुसूचित जातियों के लोग वर्षों से निवास करते चले आ रहे हैं किंतु आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की किरण तक नहीं पहुंची है मजरा नेरा कृपालपुर की गलियों की हालात खस्ता हाल होने की वजह से लोगों को निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आज तक सरकारी लाभ मजरा में नहीं पहुंचा है जनता दरबार में नेरा कृपालपुर की दामिनी कटियार, सलोनी, विमला कटियार,सोनी देवी सहित आधा दर्जन महिलाओं ने मजरा नेरा कृपालपुर की मूलभूतसुविधाओं से वंचित रहने की समस्याएं बताई , इसके अलावा भी जनता दरबार के दौरान हाराॅमऊ के गिरीश चंद, ग्राम किशुनपुर निवासी करन सिंह, रूरगांव के सिकंदर पुत्र मुन्ना, ग्राम जलालपुर के निवासी सलीम पुत्र बशीर सहित लगभग ढाई सौ से अधिक आए हुए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताई जिनको शीघ्र समाधान करने के लिए फरियादियों को भरोसा दिलाया गया। आयोजित जनता दरबार में आयोजित जनता दरबार भोगनीपुर के उप जिलाधिकारी राजकुमार चौधरी, विद्युत विभाग के अवर अभियंता राम रूप बिंद, अशोक कुमार सचान, पालिका अध्यक्ष के पति करुणा शंकर दिवाकर,पूती सचान, शुभम दीक्षित, प़हलाद सचान तार बाबू सचान,डा0 आदित्य सचान मौजूद रहे