बंगाली डॉक्टर के गलत इलाज से युवक की मौत

परिजनों ने थाने में काटा हंगामा,डॉक्टर हुआ फरार
जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
21 सितंबर 2023
#फफूँद,औरैया।
नगर फफूँद के बकरमंडी के पास में बंगली डॉक्टर के नाम से एक दुकान है।गुरुवार की दोपहर को एक युवक भगन्दर का ऑपरेशन करवाने के लिए गया हुआ था। ओपरेशन करते समय गलत नश कट जाने से खून बन्द नही हुआ। जिससे डॉक्टर ने उसे औरेया के लिए रेफर कर दिया। औरैया ले जाते समय रास्ते मे उसकी मृत्यु हो गई। डॉक्टर फरार हो गया। परिजनों और ग्रामीण ने थाने में जमकर हंगामा काटा।

थाना क्षेत्र के गाँव रोशनपुर निवासी आदेश उर्फ सोनू पुत्र ब्रजेश कुमार दोहरे खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोनू की एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। सोनू को भंगदर की बीमारी हो गई थी। गुरुवार की दोपहर को सोनू भंगदर की बीमारी का ऑपरेशन करवाने के लिए फफूँद नगर के बकरमंडी के पास में स्थित बंगाली दवा खाना पर पहुंचा। डॉक्टर ऑपरेशन कर रहा था, ओपरेशन करते समय डॉक्टर से गलत नश काट गई। जिससे उसके खून निकलने लगा, खून ज्यादा निकल जाने से उसकी हालत बिगड़ गई, तभी डॉक्टर ने उसे औरैया ले जाने के लिए परिजनों से कहा। परिजन औरैया ले कर जा रहे थे, तभी रास्ते मे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजन व ग्रामीण एकत्रित होकर शव को लेकर फफूँद थाने पहुंच गये। जहाँ पर उन्होंने सीओ अजीतमल भारत पासवान को घटना बताई। जिसपर उन्होंने डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही का भरोसा दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के वाद डॉक्टर अपनी दुकान बंद करके भाग गया है। सुरक्षा की दृष्टि से औरैया कोतवाल पंकज मिश्रा, अछल्दा इस्पेक्टर मुकेश चौहान पहुंच गये थे।