शेरे पुष्ती व जबरिया दीवार गिरा दिए जाने की शिकायत पीड़ित !
ग्लोबल टाइम 7:00
न्यूज़ नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन मेला पर उन्नाव
आधा दर्जनसेअधिक लोगों के खिलाफ पुलिस व उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।
बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गागंज मजरे पोरई की पीड़िता श्रीमती धना वती-पत्नी ईश्वर दीन नै पुलिस व उच्च अधिकारियों को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम भगवंतपुर ब्यासपुर में स्थित अपनी भूमि संख्या 784 785 791 पर कुछ दिन पूर्व छप्पर रखने के लिए पक्की दीवार बनाई थी जिसे 27 अगस्त को कुछ लोगों ने अपनी दबंगई व जबरदस्ती से निर्माणाधीन उक्त दीवार को गिरा दिया था जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाना पुलिस सहित उच्चाधिकारियों को शिकायत की प्रार्थना पत्र देकर की है ,दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि असलहो से लैस आधा दर्जन से अधिक लोगों ने आकर धमकाया तथा जान से मार देने की धमकी देने के साथ चुप रहने को कहा अकेले करती भी क्या दबंगों के आगे उसकी एक न चली और दीवार गिरा दिया। मामले की शिकायत पीड़िता ने ग्राम पोरई के मंगली पुत्र बुद्धी लाल व जितेन्दृ बहादुर सिंह उर्फ रमई पुत्र रामसहाय सहित 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना पुलिससहितउच्चाधिकारियों से शिकायत कर कानूनीकार्यवाही की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।