उत्तर प्रदेशलखनऊ

दिव्यांगजन के हितार्थ राज्य निधि मद से प्रदान की जायेगी वित्तीय सहायता


ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

बी जी मिश्र
हरदोई। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० द्वारा दिव्यांगजन के हितार्थ राज्य निधि मद से वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। इसके लिए ऐसे दिव्यांग पात्र होगें जो स्वयं द्वारा बनाये गये चित्रों, हस्तकल आदि सहित उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं हेतु वित्तीय सहायता के रूप में उपलब्ध कराना, ऐसे दिव्यांगजन जिनका खेल/ललित उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय आयोजिनों में प्रतिभाग किये जाने एवं खेल आयोजन हेतु वित्तीय सहायता, दैनिक जीवन के गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए बैंक मार्क दिव्यांगता के व्यक्तियों को उच्च सहायता वाले उपकरण (High Support Instrument) क्रय हेतु वित्तीय सहायता, ऐसे दिव्यागं जो गम्भीर बिमारियों यथा-कैंसर, थैलिसिमिया, प्लास्टिक बहुस्केलोरोसिस से ग्रसित हो तथा जिनको आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से अच्छादित न हों को चिकित्सा हेतु वित्तीय सहायता राज्य निधि मद से उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने जनपद के सभी सरकारी/गैर सरकारी संस्थाऐं एवं दिव्यांगजनों से कहा है कि राज्य निधि से दिव्यांगजनों को वित्तीय सहायकता प्रदान किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के अनुसार समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए कक्ष सं0-16 कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन परिसर, जिला हरदोई में 15 जनवरी, 2023 तक उपलब्ध करें। ताकि आवश्यक कार्यवाही कर प्राप्त प्रस्ताव निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० को प्रेषित किया जा सकें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button