उत्तर प्रदेशलखनऊ

विचित्र बुखार से एक मौत 40 से ज्यादा बीमार

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा दिया गया था स्वास्थय विभाग को सतकं रहने का आदेश

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

जिले में वायरस फीवर डेंगू और मलेरिया का प्रकोप हर रोज किसी न किसी मरीज की मौत ले रहा है वही विचित्र बुखार से पुखरायां कस्बे के गदाई खेड़ा गांव में 40 से ज्यादा लोग बीमार हैं जहां 3 नवंबर को एक बुजुर्ग थी डेंगू से मृत्यु हो चुकी है
नगर पालिका के विस्तार क्षेत्र गदाई खेड़ा गांव में विचित्र बुखार ने पिछले एक महीने से एक सैकड़ा लोगों को चपेट में ले लिया शनिवार सरवती सचान (मुनीमिन) 75 वर्षीय तेज सरदर्द बुखार आया दूसरे दिन मृत्यु हो गई रविवार अरविन्द 27 वर्ष पिता रामदत्त संखवार की मृत्यु हुई जिसे तेज सर दर्द बुखार आया जांच में पेटलेट्स बहुत कम हो गई जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।
गदाई खेड़ा गांव में इस समय मृतक का भाई जगदीश संखावर उम्र 30वर्ष , मान सिंह संखवार एक हफ्ते से बुखार पायल 14वर्ष,लालजी 38वर्ष बृजकिशोर पाल 45 वर्ष, शिवप्रकाश सचान 55वर्ष, प्रखर सचान 25वर्ष राखी पाल 19 वर्ष कमला पाल 42वर्ष सुमित संखावार 28वर्ष मनोरमा संखावर मधू सचान 45वर्ष राजपुत संखवार सूर्यांश 14वर्ष , सुरेश सचान 50वर्ष नितिन 15वर्ष अर्पित 16वर्ष रामजानकी 52वर्ष अमित 30वर्ष संदीप शुक्ला 32वर्ष सुनील 27वर्ष  अजीत 20वर्ष सैलेंद्र पाल 40वर्ष सोनाली 27वर्ष मालती संखवार 50वर्ष आदि संख्या में लोग विचित्र बुखार से पीड़ित हैं।
वही पुखरायॉ सी एच सी अधीक्षक डॉ अनूप सचान ने बताया कि जय देवी ,अंजली पूनम अमित प़तिभा सोनी रूबी अनिकेत राजपूत सुदीप ईमा का इलाज किया जा रहा है वही अमित,अशिका सोनी अनिकेत सुदीप की जॉंच रिपोर्ट मे डेंगू के लक्षणों की जानकारी मिलने पर जिलासपताल रिफर कर दिया गया शनिवार को
कैबीनेट मंत्री राकेश सचान ने मृतक अरविन्द 27 वर्ष पिता रामदत्त संखवार के घर पहुंचकर सान्तवना दी . वही ग़ामीणो के द्वारा बताया गया कि अब तक कोई भी स्वास्थय कमंचारी गॉव में नही आया
डा धीरेंद्र सचान ने बताया कि 10 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गदाई खेड़ा गांव में आकर केवल खाना पूर्ती कि नगर पालिका परिषद पुखरायां द्वारा फागिंग मशीन तो आती पर मजाल क्या कि मुख्य सड़क को छोड़ कर किसी गली में नहीं जाती है अंदर की गलियों में गाड़ी लेजाने में आना कानी करता है बहुत कहने पर अगली बार कह कर खानापूर्ति कर दी जातीं हैं

Global Times 7

Related Articles

Back to top button