उत्तर प्रदेशलखनऊ

सिर्फ नेता ही नहीं एक विचारधारा बन गये हैं धरती पुत्र !

जिला पार्टी कार्यालय में मुलायम सिंह यादव को सपाईयों ने दी श्रद्धांजलि, किया शांतिपाठ

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया 21 अक्टूबर। आज शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के ककोर स्थित जिला कार्यालय में सपा संस्थापक/पूर्व रक्षामंत्री तथा कई बार सूबे के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव को हवन पूजन व शांतिपाठ के बाद पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सपाईयों ने दुःख के साथ साथ नेताजी की कमी भी दिखाई दी। इससे पहले विधि विधान से हवन पूजन व शांति पाठ में सपाईयों ने बड़ी मात्रा में हिस्सा लिया और मुलायम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा जताई।
इस दौरान दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ने हमेशा गरीबों, मजदूरों, किसानों व मजलूमों की आवाज को दिल्ली की लोकसभा में उठाया है। वह सभी के लिए मसीहा थे, जिसके चलते वह सिर्फ नेताजी ही नहीं बल्कि एक विचारधारा बन गये। आज उनके निधन से सभी वर्ग के लोग दुःखी हैं। अब हम लोग इस विचारधारा का अनुसरण करते हुए उनके अंश अखिलेश यादव के साथ उनके सपनों को साकार करेंगे। वहीं बिधूना विधायक रेखा वर्मा ने कहा कि मुलायम सिंह ने साइकिल से संघर्ष करते हुए देश की राजनीति को नई दिशा व दशा प्रदान की। वह हमेशा ही किसानों, मजदूरों के प्रति हमदर्द बने रहे। जमींनी नेता होने के कारण ही वह जननायक के रूप में उभरे और राजनीति के शीर्ष तक पहुंचे। आज उनका जाना भारतीय राजनीति में बहुत बड़ा शून्य पैदा कर गया। जिलाध्यक्ष राजवीर यादव ने कहा कि नेताजी का निधन समाजवाद के एक स्तम्भ के पतन होने जैसा है। भारतीय राजनीति में यह अपूर्णनीय क्षति है। जिसकी भरपाई करना बड़ी ही मुश्किल है। नेताजी हमेशा हमारे दिलों में बसे रहेंगे और अब हम सब उनकी यादोें को उनका आशीर्वाद समझकर उनके द्वारा दिए संकल्पों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया, जितेंद्र दोहरे, पल्लवी पाल, रश्मि यादव, सुमन दिवाकर, ललिता राठौर, केश राम पाल, चौधरी रामबाबू यादव, देवेश शाक्य, राजेंद्र अंबेडकर, विपिन गुप्ता, धीरेंद्र दोहरे, अनुज यादव, हिमांशु पाल, अमित यादव आदि सपाई मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button