पंखा घुमाते समय करंट की चपेट में आये अधेड़ की हुई दर्दनाक मौत

काम करते वक्त हवा के लिए पंखे को छूने पर हुआ हादसा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
19 सितम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सोमवार की शाम को घर पर होटल के लिए समोसे तैयार कर रहे एक अधेड़ की पंखे में आ रहे विद्युत करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई ,मौत से घर में कोहराम मच गया और घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की बारीकी से छानबीन करने के बाद शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताते चलें कि शिवली क्षेत्र के बारनपुर कहिंजरी गांव निवासी 45 वर्षीय कृष्ण कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल अपने घर पर होटल चलता था जहां सोमवार की देर शाम दुकान के लिए समोसे तैयार कर रहा था।

हवा के लिए उसने फर्राटा पंखे को अपनी ओर मोड़ रहा था कि वह विद्युत करंट की चपेट में आकर चिपक गया और उसके कुछ देर बाद उसके जमीन पर गिरने की आवाज सुनकर बगल में काम कर रहे उसके भाई की नजर पड़ी तो आनन फानन में उसे उपचार के लिए परिजन कानपुर लेकर जा रहे थे तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया, मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी पूजा का रो रो कर बुरा हाल हो गया,पुत्र दीपक गुप्ता, बेटी अंजलि, खुशबू व मुस्कान तथा भाई मूलचंद, हरिश्चंद्र, अरुण तथा वीरेंद्र गुप्ता रोते बिलखते नजर आए | घटना की सूचना मिलने पर औनहा चौकी प्रभारी कर्मेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की बारीकी से जांच पड़ताल करने के उपरांत आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।