विद्यालय में नामांकित बच्चों की कम उपस्थिति पाई गई प्रधानाध्यापका ने नहीं दिया जवाब ।

ग्लोबस टाइम्स 7 डिजिटल 0014 न्यूज़ नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलाशा भोगनीपुर कानपुर देहात
कानपुर देहात पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलेनापुर ब्लॉक मलासा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैलई में कलेनापुर गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय कलेनापुर में है कानपुर देहात में कक्षा 6,7,8 में कुल 30 बच्चों का नामांकन है । इन तीनों कक्षाओं में कुल मिलाकर 7 बच्चे ही उपस्थित मिले । विद्यालय में साफ सफाई नहीं दिखाई दी ।चारों तरफ मैदान में गंदगी ही गंदगी नजर आई । शौचालयों में भी सफाई नहीं थी । शौचालय काफी गंदे दिखाई दे रहे थे । विद्यालय में किसी तरह की सफाई नहीं की जा रही है । शौचालय की सफाई व्यवस्था पर बात करने पर प्रधानाध्यापक शिखा श्रीवास्तव ने बताया कि सफाई कर्मी नहीं आता है । जब उसे फोन करो तो वह फोन नहीं उठाता है। जब पत्रकार ने सफाई कर्मी से फोन पर बात की तो सफाईकर्मी शिशुपाल यादव ने कहा कि सफाई के बारे में प्रधान जी से बात करो तो पत्रकार ने पूछा कि वेतन कौन देता है । तो सफाईकर्मी ने फोन काट दिया । वही प्राइमरी पाठशाला कलेनापुरपुर ब्लॉक मलासा कानपुर देहात में 39 बच्चों के नामांकन हैं जिसमें मात्र 13 बच्चे ही उपस्थित मिले । प्राइमरी पाठशाला कलेनापुर की प्रधानाध्यापक ममता ने बताया कि विद्यालय में इतने ही बच्चे उपस्थित हैं । विद्यालय में 3 लोगों का स्टाफ है जिसमें 2 लोग आज छुट्टी पर हैं । वही जूनियर विद्यालय में एक शिक्षिका भी छुट्टी पर मिली । सफाई कर्मी द्वारा सफाई न होने के कारण स्कूल में गंदगी फैली है। जिससे बच्चों में गंदगी से होने वाले संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ सकती है। सफाई कर्मी फोन पर बात नहीं करता बस प्रधान से बात करने के लिए बोलता है ।वही प्रधानाध्यापक ममता ने बताया की सफाई कर्मी विद्यालय में सफाई करने ज्यादातर आते ही नहीं है जिसके कारण ये चारो ओर मैदान में गंदगी बढ़ रही है। जिसे सफाईकर्मी द्वारा जल्द से जल्द साफ कराया जाए।