राष्ट्र के पुनर्निर्माण के संकल्प को सिद्धि की ओर ले जाने के लिए छोटी छोटी गलियों में हो रहा विकास -मुकेश आर्य बंधु महापौर

जन सेवा के क्रम में क्षेत्र का समुचित विकास मेरा लक्ष्य ,निरंतर प्रगति की ओर रामदास चतुर्वेदी
मुकेश कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाइंम्स-7
डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
(मथुरा यूपी)
मथुरा ।भाजपा नेतृत्व के मार्गदर्शन में मथुरा पुरी बृजमंडल तीर्थ क्षेत्र के हृदय स्थल क्षेत्र में छोटी छोटी गलियों में निरंतर पुर्ननिर्माण कार्य, राष्ट्र के पुनर्निर्माण के संकल्प को सिद्ध कर रहे आजादी के अमृत महोत्सव काल में विकास का क्रम गली गली घर घर तक ले जाना विकास के क्रम को निरंतर प्रगति की ओर ले जाना है ।
मथुरा वृन्दावन महानगर के हृदय स्थल क्षेत्र वार्ड 57 की कोयला गली,फूल गली में एवं दलपत खिड़की ऊपरी भाग में सड़क निर्माण के पुनर्निर्माण का भूमिपूजन कर नारियल फोड़ते हुए महापौर मुकेश आर्य बंधु ने उपस्थित नागरिकों के मध्य कहा , स्थानीय पार्षद रामदास चतुर्वेदी ने कहा कि निरंतर सेवा के क्रम में विषय परिस्थितियों का सामना करते हुए हमने सेवा का कार्य जारी रखें है पांच वर्ष पूर्व मिले सेवा दायित्व में अथक प्रयास जारी रखते हुए क्षेत्रीय, निवासियों के लिए सदैव तत्पर रहते हुए, अंडरग्राउंड लाईट व्ययवस्था, झूलते हुए तारों से मुक्ति,सड़क निर्माण,सीवर लाइन, नवीन नलकूपों का स्थापन, मकान फटने वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता से ओपन पानी पाईप लाईन व्ययवस्था से क्षेत्र का समुचित विकास किया है , छोटी छोटी गलियों में कार्य करना, करवाना दोनों ही चुनौतीपूर्ण कार्य है जिनको हमने टीम के साथ कुशलतापूर्वक पूर्ण किया।
आज स्थानीय फूल गली और दलपत खिड़की क्षेत्र में निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया गया वार्ड अध्यक्ष अशोक गुप्ता, महामंत्री अखिलेश गौतम द्वारा स्थानीय निवासियों सहित, कार्यक्रम में शामिल दीर्घ विष्णु मंदिर के महंत कान्तानाथ चतुर्वेदी, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के बृज प्रांत संयोजक रामकिशन पाठक, भाजपा महानगर जिला मंत्री कुंजबिहारी चतुर्वेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल, महामंत्री कृष्ण मणि सूबेदार का माल्यार्पण एवं उपरना उढ़ाकर स्वागत किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिलीप गुप्ता,नवल वर्मा, कृष्णा चतुर्वेदी,विनय सारस्वत मूलचंद गुप्ता , घनश्याम माहौल, सनातन चतुर्वेदी,कमल गुप्ता, विष्णु चतुर्वेदी,यश माथुर,सौरभ सैनी,राजू खिलौने वाले, विनोद चतुर्वेदी,गोपी बाबा, भगवान कृष्ण गुप्ता, उमेशचंद्र, संजीव माथुर,अन्नू उपाध्याय, पिंटू शर्मा,सौमा, सचिन, सत्यप्रकाश सैनी,विवेक चतुर्वेदी, राकेश सौनी,पवन सौनी, पुलकित शर्मा, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन वार्ड महामंत्री अखिलेश गौतम द्वारा किया गया।