उत्तर प्रदेशलखनऊ

नवरात्रि का पांचवा दिन: मां स्कंदमाता की गई पूजा-अर्चना

मंदिर के बाहर लगी रही श्रद्धालुओं की भीड

जीटी- 70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
26 मार्च 2023

#फफूंँद,औरैया।

फफूंँद में नवरात्र के पांचवे दिन दुर्गा के स्वरूप में मां स्कंदमाता के दर्शन के लिए सुबह से ही दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।ककोर मार्ग पर स्थित जैतपुर में प्राचीन महामाया मंगलाकाली मंदिर में भोर पहर से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। दिनभर मां का पूजा पाठ चलता रहा। मंदिरों में बज रहे मां के गीतों व भजनों से नगर सहित क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। रविवार को मां स्कंदमाता के स्वरूप के दर्शन के लिए मां के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया। भोर पहर से ही मां के जयकारे लगते रहे। दुर्गा मंदिर के पुजारी ने बताया कि मां स्कंदमाता की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से ऐच्छिक मनोकामनाएं पूरी होती है। उपवास रखकर व दुर्गा शप्तशती पाठ करके भक्तों ने मां को प्रसन्न किया।
उपासना से महिलाओं की सूनी गोद भर जाती है
मान्यता है कि कि मां दुर्गा के पंचम स्वरूप देवी स्कंदमाता की उपासना से महिलाओं की सूनी गोद भर जाती है। जीवन खुशहाली से परिपूर्ण रहता है। पहाड़ों पर रहकर सांसारिक जीवों में नवचेतना का बीज बोने वाली देवी कहलाती हैं। मां स्कंदमाता। वहीं महिला श्रद्धालुओं ने मंदिरों में माता के भजन कीर्तन गाए।
मंदिरों में प्रसाद वितरण किया गया
इसके अलावा महामाया मंगलाकाली जैतपुर,नगर में स्थित गैल वाटिका के पास सजे दुर्गा पंडाल,बाबरपुर रॉड पर स्थित मां दुर्गा मंदिर के अलावा तमाम देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
दुर्गा मंदिर में भक्तों के लगता है तांता
जैतपुर में स्थित महामाया मंगलाकाली दुर्गा मंदिर बहुत ही प्राचीन है। यहां की मान्यता है कि भक्त जो भी मानते हैं। उनकी हर मुराद पूरी होती है। इसलिए सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की दर्शन पाने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह शाम पुलिस बल भी तैनात है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button