एक सप्ताह पूर्व गायब हुआ युवक फांसी पर लटकता मिला

घटना की खबर मिलते ही घर मचा कोहराम
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
18 सितम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गाँव नयापुरवा में लगभग एक सप्ताह पूर्व लापता हुए युवक का शव गांव के पीछे बबूल की झाड़ियां में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया, इस घटना की जानकारी मिलते ही गाँव में सनसनी फैल गई और घर में कोहराम मच गया तथा घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलित कर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
बताते चले कि विगत 9 सितम्बर को क्षेत्र के गाँव नयापुरवा भेवान गांव निवासी लगभग 17 वर्षीय संदीप राजपूत पुत्र नेकपाल राजपूत अचानक कहीं लापता हो गया था जिसको लेकर उसके परिजनों ने 10 सितम्बर को बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट शिवली कोतवाली में दर्ज करवाई थी | सोमवार की सुबह युवक के ताऊ गंगा दीन जब खेतों पर गए तो बबूल की झाड़ियां की ओर से बदबू आ रही थी तो उन्होंने चारों तरफ देखा तो झाड़ियां के बीच में भतीजे का शव बबूल के पेड़ में लटक रहा है उन्होने तुरन्त ही घर पर सूचना दी तो घर में चीत्कार मच गया और भाई शिवरतन, शिवचरण, मुंशीलाल व मनीष का रो रो के बुरा हाल हो गया | सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर घटना की बारीकी से निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलित करवाए। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। खबर लिखे जाने तक अभी परिजनों के द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। कोतवाली प्रभारी शिव नारायण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या युवक द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है , पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा |