उत्तर प्रदेशलखनऊ

कंचौसी रेलवे पर समस्याओं के निराकरण की जनता ने की मांग

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम।
कंचौसी ,औरैया
कंचौसी रेलवे स्टेशन कई समस्याओं से जूझ रहा है आखिर जनता ने एक जुटता दिखाते हुए यातायात निदेशक इटावा को पत्र लिखकर इन समस्याओं के निराकरण की मांग की है।गाड़ी संख्या 13414/13484 फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव कंचौसी स्टेशन पर है परंतु अनारक्षित डिब्बे जनरल कोच प्लेटफार्म पर नही आते।प्लेटफार्म के समापन के पश्चात कबाड़ रेलवे और स्लीपर पड़े है जिन्हें हटाकर प्लेटफार्म की सफाई कराई जाए। प्लेटफार्म संख्या 1 पर पोल लाइट एवं यात्री प्रतीक्षालय में कुर्सी सीटें नहीं है जिन्हें उपलब्ध कराने का कष्ट करें। फरक्का एक्सप्रेस का अप डाउन का ठहराव होता है परंतु नेट पर गाड़ी का ठहराव नही दिखाता है।जिसके कारण आरक्षित टिकट की बिक्री नहीं होती है।प्लेटफार्म पर पेयजल हेतु निर्माण की गई पानी की टोंटी से सप्लाई नहीं हो रही है,पानी की कोई व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को पानी की समस्या होती है।जनता ने मांग की है कि इन समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण किया जाए ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button