उत्तर प्रदेशलखनऊ

बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खो खो प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खो खो प्रतियोगिता/ट्रायल का उद्घाटन अलकेश सकलेचा खण्ड शिक्षा अधिकारी ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर गौरव पाठक जिला व्यायाम शिक्षक मनोज यादव डायट प्रवक्ता जितेंद्र यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,जितेन्द्र यादव महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शशिभूषण यादव अध्यक्ष टीचर्स क्लब अमरपाल यादव उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 10 बालक व 10 बालिकाओं की टीमों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल धनुवाँ सरायभूपत के मध्य हुआ रोमांचक मुकाबले में धनुवाँ ने फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल धरवार एवं तिजौरा के मध्य हुआ जिसमें धरवार टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला धरवार एवं धनुवाँ के मध्य हुआ जिसमें टीम धनुवाँ विजेता धरवार उपविजेता रही।बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मुकाबला धनुवाँ सरायभूपत के मध्य हुआ जिसमें धनुवाँ विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मैच धरवार एव तिजौरा के मध्य हुआ जिसमें तिजौरा ने फ़ाइनल में जगह बनाई।फाइनल धनुवाँ एवं तिजौरा के मध्य हुआ जिसमें धनुवाँ विजेता एवं तिजौरा उपविजेता रही। सभी खिलाड़ियों को अंत मे पुरस्कृत किया गया। पूरी खो खो प्रतियोगिता राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक के कुशल निर्देशन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।
निर्णायक की भूमिका अरशद हुसैन देवेंद्र कुमार सुमित कुमार मनोज कुमार उमेश चन्द्र यादव संचालन बलबीर यादव ने किया प्रतियोगिता में विनोद यादव नरेंद्र यादव विनय यादव मधुर श्रीवास्तव राजेन्द्र यादव ए आरपी आलोक चौहान हरी कुमार नितिन यादव विशुन सिंह फुरखान संजय यादव रमेश चन्द्र राहुल कुमार सत्यनारायण सूर्यप्रकाश सलमान आशीष रोहित निर्निमेष सत्यवीर केशव योगेंद्र हरिओम जितेंद्र रामनरेश हरिमोहन राजपूत नकुल एवम कैलाश ने विशेष सहयोग किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button