मृतका के भाई द्वारा शिवली कोतवाली में लिखाया गया दहेज हत्या का मुकदमा

छै लोगों को बनाया गया है आरोपी
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
13 सितम्बर 2023
शिवली
कानपुर देहात, कस्बा शिवली में विगत दिवस हुई आत्महत्या की घटना में मृतका के भाई द्वारा शिवली कोतवाली में छै लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है |गाँव हरजान पुरवा थाना ठठिया जनपद कन्नौज निवासी अनुज कुमार पुत्र श्याम बाबू द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार अपनी बहन ज्योति की शादी 10 जून 2022 को गाँव सेना निवादा थाना बिल्हौर जनपद कानपुर नगर निवासी सुमित उर्फ रजत तिवारी पुत्र प्रेम शंकर तिवारी के साथ की थी जिसमें पर्याप्त दहेज दिया गया था किन्तु ससुराली जन असंतुष्ट होकर अतिरिक्त तीन लाख रुपयों की मांग करते हुए बहन को शारीरिक और मानसिक स्तर पर प्रताड़ित किया करते थे, कयी बार उसके साथ मारपीट भी की गई | वर्तमान में रजत तिवारी अपने बहनोई संजय उर्फ शैलेंद्र अग्निहोत्री पुत्र स्व० रविशंकर अग्निहोत्री के कस्बा शिवली रामनगर स्थित मकान में रह रहे हैं, ज्योति द्वारा विगत दिवस फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर मिलने पर घटना स्थल पर आए परिवार वालों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण हत्या करने की बात का उल्लेख किया गया था मृतका के भाई अनुज कुमार द्वारा शिवली कोतवाली में पति सुमित उर्फ रजत तिवारी, जेठ राहुल, अनुज, आलोक तिवारी पुत्र गण प्रेम शंकर, तथा मृतका के नन्दोई संजय उर्फ शैलेंद्र अग्निहोत्री पुत्र स्व० रविशंकर अग्निहोत्री, ननद रचना अग्निहोत्री पत्नी शैलेंद्र अग्निहोत्री के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है |