पंचायत सहायकों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
12 सितंबर 2023
#औरैया।
चार्ट के अनुसार काम न देकर अतिरिक्त भार थोपने तथा मानदेय का भुगतान न किए जाने से जिले की ग्राम पंचायत के सचिवालयों में नियुक्त सहायकों का आक्रोश उमड़ पड़ा। जिसके बाद एक सैंकड़ा से भी अधिक पंचायत सहायक ककोर मुख्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। वहीं उन्होंने जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन भी मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह को दिया है।

बता दें कि जिले की 477 ग्राम पंचायतों के सचिवालय में कार्य संचालन के लिए एक सहायक नियुक्त है। जो कि ग्रामीण स्तर पर सभी योजनाओं के प्रचार प्रसार, विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता का प्रसार, पात्रों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के अलावा समय-समय पर होने वाले सरकारी कार्यक्रमों में विभिन्न तरह से अपना योगदान देते हैं। इन पंचायत सहायकों का कहना है कि उनके जॉब चार्ट के अनुसार कार्य नहीं कराया जाता बल्कि अन्य विभागों के कार्यों को बिना किसी मानदेय के कराया जाता है। बावजूद इसके भी बीते 5 – 12 महीने का मानदेय उन्हें अभी तक नहीं मिला। परेशान होकर आज सोमवार को औरैया, भाग्यनगर, बिधूना, अछल्दा, अजीतमल और सहार के सैंकड़ों पंचायत सहायकों ने मुख्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात न हो पाने पर उनके पदनेम एक ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह को दिया। जिसमें उन्होंने मांग की कि पंचायत सहायकों से जॉब चार्ट के अनुसार ही कार्य कराया जाए और अन्य कार्यों को करने का अनावश्यक दबाव न बनाया जाए। साथ ही पंचायत सहायकों ने प्रत्येक माह की 1 से 5 तारीख के मध्य मानदेय भुगतान कराये जाने की मांग करते हुए कहा कि ब्लाक स्तर पर समीक्षा के साथ ही अकारण मानदेय निर्धारण समय पर हस्तांतरित न किए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेट व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की भी मांग की है।