एसपी ने किया 179 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

चौकी प्रभारी सहित 11 उपनिरीक्षक किए गए इधर से उधर
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
हरदोई। एसपी राजेश द्विवेदी ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। नगर निकाय और आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। 11 उपनिरीक्षक, 41हेड कांस्टेबल, 98कांस्टेबल और 29महिला कांस्टेबल सहित 179 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। कानून व्यवस्था अधिक सुदृढ़ बनाए जाने को लेकर तबादला किया गया है। रूपापुर, कस्बा संडीला, प्रतापनगर चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस महकमे में तबादले को लेकर हलचल बना हुआ है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने 179 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। यह बदलाव आगामी बोर्ड परीक्षा और नगर निकाय चुनाव को लेकर किया गया है। इस बदलाव से पुलिस महकमे में हलचल की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बड़े पैमाने पर किए गए बदलाव में 11 उपनिरीक्षक इधर से उधर किए गए हैं। जबकि तीन उप निरीक्षकों को चौकी की कमान सौंपी गई है। रूपापुर प्रताप नगर और कस्बा संडीला चौकी के प्रभारियों में बदलाव किया गया है। दो उप निरीक्षकों को चौकी पर तबादला किया गया था उनके तबादले को संडीला थाने में यथावत कर दिया गया है। एसपी राजेश द्विवेदी के इस लंबे स्तर के तबादले से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है। 11 उपनिरीक्षक, 41हेड कांस्टेबल, 98कांस्टेबल और 29महिला कांस्टेबल सहित 179 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। हालांकि यह सब पुलिसकर्मी 3 वर्ष से अधिक समय से एक स्थान पर डटे हुए थे। उन सभी पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है। जो 112 के पुलिसकर्मी 3 वर्ष से अधिक समय पूरा कर चुके थे उन्हें थाने पर तैनात किया गया है। जो भी पुलिसकर्मी थाने पर तैनात किए गए हैं उनमें खुशी की लहर है और वह इस सर्दी भरे मौसम में थाने पर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे। हालांकि कानून व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाए जाने को लेकर यह बदलाव किया गया हैं।