ऋषिकुल विद्यापीठ सगवर में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर गांव में नरेन्द्र भदौरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित ऋषिकुल विद्यापीठ सगवर में आज भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य दिनेश पाण्डेय व अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे बच्चों ने कृष्ण जन्म की झांकियां प्रस्तुत की,विद्यालय के छात्र छात्राओं वैष्णवी अंशिका दिव्या राधिका अवंतिका रुचिता आस्था राधिका आरोही साबरीन आंचल गौरी आराध्या कृष्णा सिंह रमन आदि बच्चों ने कृष्ण राधा के रूप में सभी को आकर्षित किया। अंत में विद्यालय के शिक्षक कौशलेश द्विवेदी ने सभी बच्चों को कृष्ण बाल लीलाओं और कृष्ण के जीवन के विविध रूप से परिचित कराया। विद्यालय की शिक्षिकाओं पूर्णिमा सिंह, सेबी सिंह,सुरेखा पटेल,शीतल,सरिता यादव का सहयोग सराहनीय रहा।