पति ही निकला पत्नी की मौत का असली कातिल

अपने साथियों के साथ मिलकर उतारा था मौत के घाट
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
07 सितम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, मंगलवार को ससुराल से रात में वापस घर लौट रहे दम्पति पर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत जसापुरवा गाँव के पास नकाबपोश बदमाशों द्वारा हमला कर पत्नी को अगवा कर उसकी हत्या करके उसके शव को नहर पटरी पर खड़ी झाड़ियों में फेंककर भाग जाने वाली घटना का पुलिस द्वारा पर्दाफाश करते हुए मृतका के पति व घटना में शामिल उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है , पति ही इस घटना का मास्टर माइंड है | गाँव रहमानपुर गहलों निवासियों सरिता का विवाह गाँव पनऊपुरवा थाना चौबेपुर कानपुर नगर निवासी रमन पाल के साथ हुआ था, शादी के कुछ दिनों बाद आपसी विवाद होने के कारण पति पत्नी में अनबन रहती थी, जिससे परेशान होकर पति रमन द्वारा पत्नी सरिता को रास्ते से हटाने की योजना बनाई जिसमें उसने अपने गाँव के ही निवासी सौरभ तथा उसके रिश्तेदार गाँव पचोखरा थाना रामपुरा जिला जालौन निवासी रंजीत एवं थाना सचेण्डी कानपुर नगर निवासी अपने भांजे अखिल पाल को शामिल किया और योजना को अंजाम देने हेतु अवसर की तलाश की जाने लगी | इधर रक्षाबंधन के पर्व पर सरिता अपनी पांच वर्षीय बच्ची अनिका के साथ अपने मायके रहमानपुर गहलों आई हुई थी| योजना के अनुसार रमन पाल मंगलवार की रात को ससुराल पहुँच कर कुछ समय रुककर अपनी पत्नी व बच्ची के साथ वापस घर लौट रहा था और इधर साथी लोग रास्ते में इंतजार कर रहे थे, घटना स्थल पर पहुँचते ही नियोजित षड्यंत्र के तहत पत्नी सरिता को अगवा कर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को पास ही स्थित नहर पटरी पर खड़ी झाड़ियों में फेंक दिया गया और पुलिस को पति द्वारा घायल कर पत्नी को अगवा करने की सूचना देकर गुमराह किया गया, सरिता के परिजन व पुलिस रातभर परेशान होती रही, दूसरे दिन घटना स्थल के पास से ही शव बरामद होने के बाद की गई छानबीन में शक की सुई पति की ओर घूमती नजर आई तो पुलिस द्वारा उसे हिरासत में ले लिया गया और कड़ाई से पूंछतांछ करने पर घटना का असली स्वरूप सामने आ गया, पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस अधीक्षक बी. बी. जी. टी. एस. मूर्ति द्वारा इस घटना का अनावरण कर दिया गया है |