नौगवा न्याय पंचायत के नौगवा ढिकियापुर, बिझाई सुखमपुर हरतौली लछियामऊ का आयोजित किया गया आरोग्यम शिविर

औरैया
*फीता काटकर ब्लाक प्रमुख सहार ने किया मेले का शुभारंभ*
*विभागों ने स्टाल लगा कर दी योजनाओं की जानकारी*
*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र विशेष संवाददाता सुरेश यादव*
ब्लाक सहार की ग्राम पंचायत सचिवालय ढिकियापुर कंचौसी बाजार में न्याय पंचायत स्तरीय आरोग्यम स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।मेले का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख सहार आकाश सिंह ऋषि ने फीता काट कर किया।इस मौके पर नोडल विभाग स्वास्थ्य विभाग समेत सभी विभागों ने अपने अपने स्टाल लगा कर लोगों की समस्याओं को जाना और उनका यथा संभव निस्तारण किया।
जिलाधिकारी डॉ०इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में आरोग्य मेला व जनसमस्याओं को लेकर शिविर लगाकर ब्लॉक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।इसी के तहत मंगलवार को सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढ़िकियापुर में सीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार,चिकित्सा अधिकारी सहार,जितेंद्र कुमार खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा ,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हिरदेश कुमार,एडीओ समाज कल्याण, एडीओ पंचायत, स्वास्थ पर्यवेक्षक, जेई विद्युत सतीश जायसवाल,लेखपाल राजशेखर,अरुण दीक्षित, डॉ आदर्श गुप्ता ,ग्राम प्रधान ढ़िकियापुर दिनेश राठौर, ग्राम प्रधान नौगवा सर्वेश कुमार, ग्राम प्रधान सुखमपुर सुनील कुमार सहित ब्लॉक कई अधिकारी मौजूद रहे।आरोग्य मेले का ब्लॉक प्रमुख सहार आकाश सिंह (ऋषि) ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने ढ़िकियापुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम नौगवा, सुंखमपुर, बिझाई, पुरवा महिपाल, अमरपुर, विजई पुरवा ग्राम पंचायत से विभिन्न फरियादियों व ग्रामीणों की जन समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र लेकर जल्द ही समस्याओं को निस्तारित करने का पूर्ण आश्वाशन दिया।सबसे अधिक प्रार्थना पत्र सरकारी पेंशन के दिए गए जहां मौके पर मौजूद समाज कल्याण विभाग की ब्लाक स्तरीय अधिकारी पुष्पा देवी ने महिलाओं पुरुषों को जानकारी देते हुए आवेदन पत्र को ऑनलाइन करने को कहा जिससे समय से योजना का लाभ दिलाया जा सके।वहीं जिलाधिकारी औरैया के आगमन की सूचना मिलने से ग्रामीणों के पास जमीन सम्बन्धी विवादों को लेकर भी प्रार्थना पत्र दिखे ! जिलाधिकारी के न आने से इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जन निराश होकर लौटते नजर आए!वहीं दूसरी ओर आरोग्य मेले में महिलाओं व पुरुषों को स्वास्थ्य कर्मियों व उपचारिका द्वारा विभिन्न रोगों की दवाइयों का निशुल्क वितरण भी किया गया।।इसके साथ ही मेले में विभागीय अधिकारी कर्मचारी ने लोगों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर जनता से लाभ उठाने की अपील की।