उत्तर प्रदेशलखनऊ
लाल कुआं ऊंचगांव मार्ग पर मवेशी को बचाने में टेंपो पलटा, चालक घायल

बारा सगवर थाना प्रभारी बृजमोहन सैनी ने उपचार हेतु बीघापुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा
ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के लालकुआं ऊंचगांव मार्ग पर परौरी कुआं के पास मवेशी को बचाने के चक्कर में टेंपो पलट गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । सवारियां बाल बाल बच गई। थाना बारा क्षेत्र के सगवर निवासी शिवभोला सिंह लालकुआं ऊंचगांव मार्ग पर टेंपो चलाता है। रविवार शाम ऊंचगांव जाते समय परौरी गांव कुआं के पास मवेशियों का झुंड आ जाने से टेंपो बेकाबू होकर पलट गया। टेंपो चला रहा शिवभोला सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया। टेंपो में बैठी सवारियां बाल बाल बच गयी। बारा सगवर थाना प्रभारी बृजमोहन सैनी ने मौके पर आकर टेंपो चालक शिव भोला सिंह को उपचार हेतु बीघापुर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया