उत्तर प्रदेशलखनऊ

अमृत पीने वाला देव और विष का पान करने पर महादेव, आचार्य शैलेश चतुर्वेदी

जब से भोले बाबा ने पकड़ा मेरा हाथ, मेरी हो गई बल्ले बल्ले

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
0147
ब्यूरो चीफ
उमेश कुमार

कासगंज के अमांपुर में श्री देवर्षि महाराज आश्रम बनूपुरा में चल रही संगीतमयी श्रीमद् शिव महापुराण अमृत वर्षा के सप्तम दिवस भागवान शिव के विभिन्न अवतार के बारे मे विस्तार से बताया। सुबह कथा प्रांगण यज्ञशाला में याज्ञाचार्य रामखिलाड़ी उपाध्याय ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से हवन यज्ञ सम्पन्न कराया। जहां विधि विधान से आकाश, पृथ्वी, वायु, जल, अग्नि, व वरूण का आह्वान करते हुए पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने हवन-यज्ञ में आहूति देकर सुख शांति और विश्व के कल्याण की कामना की। वहीं श्रद्धालुओं ने व्यास पीठ की परिक्रमा की। कथावाचक आचार्य शैलेश चतुर्वेदी ने सप्तम दिवस की कथा का प्रसंग बड़े रोचक ढंग से सुनाया तो श्रोता गण मंत्रमुग्ध हो गए। पंडाल हर हर महादेव, बम बम भोले के जयघोष से गूंज उठा। भगवान थोड़ी देर और ठहरो, अभी हमने तुमको जी भरकर देखा भी नही है,। जैसे ही कथावाचक शैलेश चतुर्वेदी ने यह आकषर्क भजन प्रस्तुत किया। तो श्रद्धालुओं की आंखों से प्रेम के आंसू झरने लगे। इस मौके पर कथावाचक ने जब से भोले बाबा ने पकड़ा मेरा हाथ, मेरी हो गई बल्ले बल्ले। भजन की उम्दा प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। आकर्षक सुमधुर भजन सुन पंडाल में मौजूद भक्तगणों को तालियां बजाने और जमकर नृत्य करने को विवश कर दिया। इस दौरान भगवान शंकर और माता पार्वती की झांकी ने तो भक्तों का मन मोह लिया। श्रद्धालुओं के द्वारा फूलों की वर्षा की गई। कथा के अंत में सामुहिक रूप से महाआरती कर श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर आचार्य गौरव कृष्ण पांडेय, बाबा धर्मदास, रमेश चंद्र पांडेय, दिनकर राव चतुर्वेदी, गौरीशंकर शर्मा, राकेश पाराशर, जगदीश सोलंकी, धीरज गुप्ता, अनुज राघव, कप्तान सिंह यादव, मुरारी यादव, प्रेमपाल ठाकुर, उदयवीर, डाॅ राघव, भगवान सिंह यादव, प्रधान राकेश यादव, पूर्व प्रधान सत्येन्द्र यादव, डाॅ पवन माथुर, आकाश गुप्ता सर्राफ, भगेण सिंह, हरिशंकर वशिष्ठ, सरमुख, रमन, निखिल, बंटी, प्रशांत, अनुपम, अकित, अंशुल, दिलीप यादव सहित आदि भक्तगण मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button