अतिक्रमण का बोलबाला

सड़कों पर जाम के झाम से बिधूना के राहगीर परेशान
शिकायतों के बावजूद समस्या का नहीं हो रहा निदान
मैं चाहे जो करूं मेरी मर्जी दुकानदार
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
26 अगस्त 2023
#बिधूना,औरैया।
बिधूना कस्बे में सड़कों पर फैले अवैध अतिक्रमण के चलते प्रतिदिन सड़कों पर लग रहे घंटों जाम के झाम में फंसकर लोग परेशान हो रहे हैं। दुकानदारों द्वारा सड़कों के दोनों तरफ फुटपाथों पर ही नहीं सड़कों तक अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है शिकायतों के बावजूद संबंधित अधिकारी अंजान बने हुए हैं। जिससे समस्या से परेशान लोगों में प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी भड़क रही है जल्द समस्या का निदान न होने पर इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी लोगों ने चेतावनी दी है।
बिधूना कस्बे में इन दिनों अतिक्रमण का भारी बोलबाला है। आलम यह है कि मेन रोड लोहा मंडी फीडर रोड अछल्दा रोड रामगढ़ रोड भरथना रोड बेला बाईपास किशनी रोड चंदरपुर रोड आदि सड़कों के दोनों ओर के फुटपाथों के ऊपर ही नहीं बल्कि डामर सड़कों के ऊपर तक अवैध अतिक्रमण कारी दुकानदारों ने अपना बिक्री का सामान सजा कर कब्जा कर लिया है वही शहीद भगत सिंह चौराहे नदी तिराहा दुर्गा मंदिर तिराहे पर भी दुकानदारों ने सड़कों के फुटपाथों के ऊपर ही नहीं बल्कि सड़कों के ऊपर तक कब्जा जमा लिया है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि ठाणे गेट के दोनों और पुलिस द्वारा पकड़े गए बड़े वाहनों को भी सड़क पर खड़ा कर दिया गया है, जिससे कोतवाली के सामने प्रतिदिन भारी जाम लगने के साथ ही उपरोक्त अन्य सड़कों चौराहों पर प्रतिदिन घंटों जाम के झाम में फंसकर लोग परेशान हो रहे हैं। सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि जब कभी पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया भी जाता है तो इस अभियान में अधिकांशतः फुटपाथों पर थोड़ा बहुत सामान रखकर या ठेलों पर सामान रखकर बेचने वालों का ही अतिक्रमण हटता दिखता है वहीं प्रभावशाली धन्नासेठों का सड़कों पर फैला अतिक्रमण पुलिस प्रशासन को भी नजर नहीं आता है। जिससे अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन द्वारा पक्षपाती रवैया अपनाते हुए आक्रमण विरोधी अभियान चलाने की खाना पूर्ति कर दी जाती है। आखिर बिधूना कस्बे में कब हटेगा अवैध अतिक्रमण इस पर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है। हालांकि अवैध अतिक्रमण की समस्या से परेशान लोगों द्वारा जल्द समस्या का समाधान न होने पर इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी दी गई है।