उत्तर प्रदेशलखनऊ

संकुल शिक्षक बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता पर हुई चर्चा

शिक्षकों ने टीएलम एवं नवाचारों का किया प्रदर्शन

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
22 अगस्त 2023

#औरैया।

सदर विकासखंड के ग्राम पंचायत तिवरलालपुर के कंपोजिट विद्यालय परिसर में बीएसए अनिल कुमार के दिशा निर्देशन व खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह के मार्गदर्शन व एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक हुई। इसमें शैक्षणिक गुणवत्ता के संवर्धन पर चर्चा कर आगामी कार्य योजना तैयार की गई।
इस मौके पर एसआरजी सुभाष रंजन द्विवेदी ने जीवंत शिक्षक संकुल की मीटिंग से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि नवीन शिक्षण पद्धतियां विद्यार्थियों के विकास में सहायक सिद्ध होंगी। वहीं नोडल शिक्षक संकुल विशाल सिंह ने नई कार्य योजना के तहत शिक्षकों के बीच कक्षा आवंटन व कार्य विभाजन, निपुण लक्ष्य एप इंस्टाल कर उससे स्पॉट एसेसमेंट करने, निपुणतालिका अपडेट करने, सभी शिक्षक संकुल द्वारा डीसीएफ भरने तथा संकुल शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय को निर्धारित समय में निपुण बनाने की कार्य योजना, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा,इंस्पायर अवार्ड, आगामी सितंबर माह में आयोजित नेट परीक्षा के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। शिक्षक प्रशिक्षण माड्यूल में शिक्षकों की प्रगति, टीएलएम, बच्चों द्वारा किए गए कार्यों, निर्धारित मासिक प्राथमिकताओं से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान अखिलेश चतुर्वेदी, सत्यम दुबे, वंदना चतुर्वेदी, प्रशांत नील शुक्ला, साकेत दुबे, अतुल मिश्रा सहित संकुल के सभी विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button