उत्तर प्रदेशलखनऊ

इटावा सांसद ने भरथना दूसरी नुमाइश का फीता काटकर किया उद्घाटन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना- इटावा- नगर में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगने वाली दो-दो नुमाइश में शुक्रवार की देर शाम पूर्व केंद्रीय मंत्री इटावा के सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने भरथना नगर में दूसरी नुमाइश प्रदर्शनी मेला का आतिशबाजी और बैंड की धुन के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जवाहर रोड स्थित सेठ भैरौमल सिंधी के राइस मिल में लगी भव्य नुमाइश पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकास प्रदर्शन मेला की भव्य आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सजावट के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए प्रशासन की समुचित कड़ी व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं।
भरथना प्रदर्शनी में कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक झूले भी नुमाइश की शोभा बढ़ा रहे हैं। तरह-तरह के खेल तमाशे भी दर्शकों को लुभाएंगे। सॉफ्टी की दुकान और रेस्टोरेंट रेडीमेड का लेटेस्ट कलेक्शन भी दर्शकों को पसंद आएगा। सस्ते दामों पर घरेलू टिकाऊ सामानों की दुकानों की भी नुमाइश प्रदर्शनी में भरमार है। जो नुमाइश देखने वालों के लिए एक अच्छा खरीदारी का माध्यम है।
प्रदर्शनी मेला के संचालक ने इटावा संसद ब बीजेपी पदाधिकारी एवं समाजसेवियों का पगड़ी व माला पहनाकर सम्मान किया।
इस खास मौके पर सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल, मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव, हरिओम दुबे, पंकज दुबे, चरण सिंह चक, सौरभ दुबे, नवनीत गुप्ता, कन्हैया पोरवाल, सुमेध अवस्थी, कृष्ण हरि दुबे, एडवोकेट निशांत पोरवाल, आदि गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button