उत्तर प्रदेश
स्वर्णकार की दुकान,का ताला तोड कर चोरों ने बनाया निशाना

थाना अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने बताया चोरी की घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर थाना बारा सगवर क्षेत्र के गांव टेढ़ा में बीती रात चोरों ने एक स्वर्णकार की दुकान का ताला तोड़कर चोरी का अंजाम दिया जिसमें चोरों ने सोने व चांदी के जेवर चुरा ले गए। दुकान स्वामी अरविंद कुमार पुत्र श्रीकांत ने गांव के ही एक व्यक्ति पर आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी है।दी गई तहरीर में आरोप लगाया की रात में उसकी दुकान का ताला तोड़कर लगभग तीन दर्जन सोने की कील व 200 ग्राम चांदी चोरी हो गई है। इस घटना को गांव के ही व्यक्ति ने अंजाम दिया है थाना अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने बताया तहरीर मिली है घटना का खुलासा जल्द ही किया जाएगा





