उत्तर प्रदेशलखनऊ

बाजारों में चढ़ा करवाचौथ के पर्व का रंग, बाजार पूरी तरह हुए गुलजार

????बाजारों में चढ़ा करवाचौथ के पर्व का रंग, बाजार पूरी तरह हुए गुलजार
????करवाचौथ के पावन पर्व को अंतिम रूप देने में जुटी विवाहिताएं
????13 अक्टूबर को मनाया जाएगा पति की दीर्घायु का प्रतीक पर्व करवाचौथ


राम मिलन शर्मा
जिला न्यूज ब्यूरो
कानपुर देहात
GT-7 न्यूज नेटवर्क
रनिया कानपुर देहात
सुहागिन महिलाओं के सबसे प्रिय पर्व करवाचौथ को लेकर हर जगह के बाजार रौनक से गुलजार हो गए हैं जिसके चलते दूकानदारों के चेहरों पर खरीददारी के लिए बढ़ रही भीड़ से खुशी दिख रही है वहीं आचार्यों द्वारा बताया गया की पति की दिर्घायु का प्रतीक करवाचौथ का पावन पर्व 13 अक्टूबर गुरुवार को मनाया जाएगा चांद का दीदार करने के लिए महिलाएं स्वयं को साज सज्जा व श्रृंगार आदि की तैयारी व खरीददारी में पूरी तरह से जुटी हुई है बाजारों में महिलाओं की मौजूदगी काफी संख्या में देखने को मिल रही है बताते चलें कि जीवनसाथी की लंबी उम्र के लिए के लिए मनाया जाने वाला पावन पर्व करवाचौथ 13 अक्टूबर गुरुवार को मनाया जाएगा ।

महिलाओं को पूरे वर्ष इस पर्व का इंतजार रहता है इस दिन महिलाएं वृत रखकर अपने पति की दिर्घायु होने की कामना करती है पर्व को लेकर महिलाएं बीते कई दिनों से तैयारियों व साज सज्जा में लगी हुई है पर्व को लेकर बाजार पूरी तरह से सज संवर कर तैयार हो गए हैं पर्व आते ही बाजारों में रौनक लौट आती है महिलाओं की साज सज्जा से लेकर मिट्टी के करवे बाजार में बिक रहे हैं हिंदू पौराणिक परंपरा के अनुसार पति की दीर्घायु के लिए उसकी पत्नी द्वारा रखा जाने वाला यह व्रत आपसी प्रेम को भी सिद्ध करता है और यह भी बताया जाता है कि स्त्री के लिए इस पर्व के व्रत का विशेष महत्व होता है सभी महिलाएं आकर्षक वेशभूषा में सभी श्रृंगार सामग्रियों का उपयोग व आभूषण धारण कर पूजन अर्चन के उपरांत चांद के दर्शन के पश्चात व्रत का पारण करती है और ईश्वर से पति की दीर्घायु की कामना करते है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button