उत्तर प्रदेशलखनऊ

8 अगस्त (आज) बंद रहेंगे यूपी के सभी प्राइवेट स्कूल, लखनऊ में शिक्षक करेंगे प्रदर्शन

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

आजमगढ़ के चिल्ड्रंस गर्ल्स स्कूल में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराये बिना ही विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं शिक्षक की हुई गिरफ्तारी के विरोध में उत्तर प्रदेश के सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूल 8 अगस्त को बंद रहेंगे। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार ने दी।
डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों के द्वारा यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन इसलिए किया जा रहा है कि छात्रा के आत्महत्या प्रकरण की सही से जांच की जाए और जांच के बाद अगर विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षक दोषी पाये जाते हैं तभी उनके खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जाये किन्तु बिना जांच किये हुए उनकी गिरफ्तारी न्यायोचित नहीं है। सोमवार को स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर की बेल को न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है। पुलिस द्वारा लगाई गई धाराओं की वजह से लोअर कोर्ट में बेल रिजेक्ट कर दी गई। अध्यक्ष का कहना है कि बच्ची की मौत से जितना उसके परिजन विचलित हैं उतने ही विद्यालयों के लोग भी लेकिन इसकी वजह मोबाइल फोन बना और वह भी अभिभावकों के द्वारा दिया गया था। आखिरकार इसमें प्रधानाचार्य और शिक्षक की क्या गलती थी उन्हें किस बात की सजा मिल रही है।
बताया कि इसलिए यूपी के समस्त निजी विद्यालयों और विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी, शिक्षकों और प्रधानाचार्यों में गुस्सा है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए समस्त एसोसिएशन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कल दिनांक 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश के समस्त निजी विद्यालय बंद रहेंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button