उत्तर प्रदेश

जल्द ही ग्राम छब्बानेवादा की जनता कर सकती है,,जन आंदोलन !

ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश

बिल्हौर ब्रेकिंग

जल्द ही ग्राम छब्बानेवादा की जनता कर सकती है
तहसील परिसर में जन आन्दोलन

ग्राम छब्बानेवादा में बने सोलर पावर प्लांट के अधिकारियों ने ग्राम वासियों को झूठे वादों के साथ दिया धोखा

जिन गांवों की जमीन को किया गया था अधिग्रहण उन गांवों में सुंदरी करण के नाम पर छलावा

गांव के किसान लगाएं बैठे गांव में विकास की आस लेकिन सोलर पावर प्लांट अधिकारियों ने मोटी रकम ऐंठकर जनता के मनसूबे पर फेरा पानी

*ग्राम वासियों को झूठे वादे देकर किया ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा जिसे पूर्व पंचायत सदस्य ने नई बस्ती के रूप में छुड़वाई थी कब्जा कर बनाई गईं बिल्डिंग
सोलर पावर प्लांट यूनिट बनने से पहले गांव वालों को दिखाए गए थे सुनहरे सपने गांव में नाली निर्माण होगा सड़के बनेगी स्कूल बनेगा 24 घंटे बिजली रहेगी गांव की जमीन तो गई पर ना रोड बनी ना नाली निर्माण हुआ ना बना स्कूल आज होना था दोनों ही यूनिट का निरीक्षण अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मंत्री के द्वारा पर बरगदिया पूर्वा की यूनिट से ही वापस चले गए ऊर्जा मंत्री छब्बानेवादा की जनता जन समस्याओं को लेकर दूसरी यूनिट पर उनका इंतजार ही करती रही वहां नहीं पहुंचे अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मंत्री जनता में आक्रोस !

झूठे वादों पर आधारित हुआ सोलर पावर प्लांट
अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मंत्री की दिखी लापरवाही
जिले से लेकर तहसील के आलाधिकारियों ने साधी चुप्पी
प्लांट बनने से पहले किए गए थे बड़े बड़े वादे

सोलर पावर प्लांट के अधिकारियों से लेकर आलाधिकारियों ने जनता की शिकायत पर नहीं की कोई कार्यवाही!

Global Times 7

Related Articles

Back to top button