उत्तर प्रदेश

पत्नी से जाने से क्षुब्ध होकर पति ने की आत्महत्या !


गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटकता मिला शव
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 09 अक्टूबर 2024
*#अयाना,औरैया।* थाना क्षेत्र के कचहरी का अड्डा में बुधवार को एक युवक ने पत्नी के चले जाने से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर दी। उसका शव गांव के बाहर एक खेत में खड़े पेड़ पर फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए हैं।
    कचहरी का अड्डा निवासी राम प्रकाश 42 राजस्थान में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके भाई हरिकृष्ण ने बताया कि बहू रमाकांति 28 नवंबर को पांच वर्षीय बेटी प्रांति को लेकर कहीं चलीं गईं थी। इस पर भाई ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार को परिवार के चाचा अमर सिंह के त्रियोदशी संस्कार में बहू शामिल होने आईं थी। इसकी जानकारी होने पर सोमवार को भाई घर पर आ गयें। भाई के आने से पहले बहू दूसरी बेटी काजल को भी साथ ले कर चलीं गईं। जबकि बेटे लव व बेटी बबली को घर पर ही छोड़ गईं। बुधवार सुबह चार बजे के करीब भाई घर से बिना बताए कहीं निकल गया। सुबह परिजन के जागने पर उनकी तलाश की गई तो उनका शव गांव के बाहर महारतपुर निवासी रमेश चतुर्वेदी के खेत में खड़े पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटकता मिला। अनहोनी पर परिजन रोने लगे। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पत्नी के जाने से क्षुब्ध होकर युवक ने गांव के बाहर खेत में जानवरों से सुरक्षा के लिए लगाई गई रस्सी को काटकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button