चार अभियुक्तों को किया गया जिला बदर – जिला अधिकारी
चार अभियुक्तों को जिलाधिकारी के आदेश पर 6 माह के लिए जनपद कानपुर देहात एवं उसकी सीमा से निष्कासित करके किया गया जिला बदर
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात .
जनपद की जिला अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट नेहा जैन ने उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत 04 अभियुक्तों 6 माह के लिए जिला बदर किया है.
जिला अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट नेहा जैन ने उपरोक्त चारों आरोपियों को असामाजिक क्रियाकलापों में लिप्त होने का दोषी पाए जाने के फलस्वरूप 5 माह के लिए जनपद कानपुर देहात एवं उसकी सीमा से निष्कासित कर जिला बदर करते हुए उपरोक्त अवधि में यदि उक्त आरोपी जनपद कानपुर देहात की सीमा में प्रवेश करते हुए पाए जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं.
बताते चलें किजनपद के थाना शिवली पुलिस द्वारा धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत क्रमशः चालान किये गये अभियुक्तगण 1. आकाश नाथ पुत्र बरेदी निवासी ग्राम जोगीडेरा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात 2. सरवन नाथ पुत्र मुग्गा निवासी ग्राम हथिका थाना शिवली जनपद कानपुर देहात 3. देवानन्द वर्मा पुत्र छुन्ना निवासी ग्राम रामपुर थाना शिवली जनपद कानपुर देहात 4. सर्वेश कुमार पुत्र दयाराम निवासी ग्राम बेहटा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात को जिला मजिस्ट्रेट जनपद कानपुर देहात के द्वारा असामाजिक क्रिया-कलापों में लिप्त होने का दोषी पाये जाने के फलस्वरूप 06 माह के लिये जनपद कानपुर देहात एवं उसकी सीमा से निष्कासित कर जिलाबदर किया गया है और निर्देशित किया गया है कि इस अवधि में यदि उक्त अभियुक्तगण जनपद कानपुर देहात की सीमा में प्रवेश करते हुये पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कराकर वैधानिक कार्यवाही करायी जायेगी।