नियमित टीकाकरण बच्चों को कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है : डॉ आदित्य सचान

तीन चरणों में होगा टीकाकरण कायंक़म
अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। प्रभारी चिकित्साधिकारी
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
#पुखरायां
समय से नियमित टीकाकरण बच्चों को कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है। अतः अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। यह बात अमरौधा प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आदित्य सचान के द्वारा अभिवावकों से की। चिकित्साधिकारी प़भारी डॉ आदित्य सचान ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में सघन मिशन इंद्रधनुष शुरू हो रहा है
तीन चरणों में चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में शून्य से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को नियमित टीके और गर्भवती को टिटनेस आदि के टीके लगाए जायेंगे। पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक,दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर तथा तीसरा 9 से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों को सभी प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाता है।टीके पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावशाली हैं।उन्होंने अभिवावकों से अपील की कि बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं और जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाये वही बच्चों को समय से टीके लगवाने चाहिए जिससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके। अभिभावकों को मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड संभाल कर रखना चाहिए। जब भी अस्पताल आये कार्ड व बच्चे को लगाए गए टीकों का विवरण होता है।