उत्तर प्रदेशलखनऊ
तहसील मैंथा में पूर्व उप जिलाधिकारी रहे राम शिरोमणि का हुआ निधन

वर्तमान में दातागंज तहसील में थे कार्यरत, चल रहे थे अस्वस्थ
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
08 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात, नव श्रृजित तहसील मैंथा में अधिक समय तक उपजिलाधिकारी के पद पर कार्यरत होकर क्षेत्र के जनमानस को अपनी सेवाओं से संतुष्ट करने वाले राम शिरोमणि का बीमारी के कारण असमय निधन होने का समाचार मिलने पर तहसील मैंथा में शोक की लहर फैल गई |अपने मधुर, सरल तथा मिलनसार स्वभाव के कारण आम जनमानस के बीच एक अच्छी छवि थी |वर्तमान में वह बदायूं जिले के अन्तर्गत दातागंज तहसील में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे, कुछ समय से अस्वस्थ होने के कारण उनका इलाज चल रहा था, उनके निधन पर तहसील मैंथा में कार्यरत अधिवक्ताओं तथा तहसील कर्मचारियों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई है |