उत्तर प्रदेशलखनऊ

अतिरिक्त दहेज न मिलने पर विवाहिता को मारकर फांसी पर लटकाया

मृतका के भाई द्वारा ससुराली जनों के खिलाफ दर्ज कराया दहेज हत्या का मुकदमा

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
29 सितम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में ससुराली जनों द्वारा अतिरिक्त दहेज न मिलने के कारण विवाहिता को मार कर फांसी पर लटका दिया ,घटना की सूचना पर आए मृतका के भाई द्वारा ससुराली जनों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम साई, पोस्ट मोहार, जिला फतेहपुर निवासी अश्वनी कुमार ने अपनी पुत्री अंकिता की शादी गांव बलुआपुर थाना शिवली कानपुर देहात निवासी शिव शंकर उर्फ सोनू पुत्र विश्व भर के साथ वर्ष 2019 में पर्याप्त दान दहेज देकर की थी | ससुराली जनों द्वारा शादी के बाद से ही अंकिता के साथ अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर अक्सर मारपीट की जाती थी जिसकी सूचना अंकिता द्वारा समय-समय पर अपने परिवारी जनों को दी जाती थी | विगत 28 सितंबर को मृतका अंकित के पति शिव शंकर उर्फ सोनू ,सास राम प्यारी, ससुर विशंभर ,जेठ सर्वेश, जेठानी फूलमती, जेठ छोटे, जेठानी जूही तथा ननद सीता द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए सामूहिक रूप से एक राय होकर अंकिता के साथ मारपीट करते हुए फांसी पर लटका दिया जिससे उसकी मौत हो गई |इसके बाद मृतका के पति शिवशंकर उर्फ सोनू द्वारा पत्नी अंकिता द्वारा फांसी लगा लेने की सूचना अपने ससुराल वालों को दी, सूचना मिलने के बाद मृतका का भाई अंकित बहन के घर पहुँच कर अपनी बहन को फांसी पर लटका हुआ पाया | भाई अंकित द्वारा इस घटना के परिपेक्ष्य में ससुराली जनों को आरोपी बनाते हुए आठ लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा शिवली कोतवाली में दर्ज कराया गया है, कोतवाली प्रभारी द्वारा बताया गया कि घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button