प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति

शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हुआ विचार विमर्श
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
29 जुलाई 2023
#औरैया।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई की बैठक डॉ राजीव उपाध्याय के होस्टल में सम्पन्न हुई। संरक्षक डॉ राजीव उपाध्याय की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद दुबे व ब्लॉक मंत्री ओम नारायण पाल ने शिक्षकों व पदाधिकारियों से उनकी समस्या जानी। साथ ही इसके निराकरण के लिए 10 से 15 अगस्त तक स्थानीय विधायक को मांग पत्र सौंपने की बात कही।
समस्या का निराकरण न होने पर 4 सितंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने व बीएसए के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की बात कही। वहीं संरक्षक राजीव उपाध्याय ने कहा कि यदि हमारी मांग पूरी न हुई तो संगठन सितंबर के अंतिम सप्ताह में लखनऊ के निशातगंज शिक्षा निदेशालय (बेसिक) के सामने धरना-प्रदर्शन करेगा, वही इस दौरान ब्लॉक कार्यकारिणी के विस्तार पर भी चर्चा हुई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद दुबे, ब्लॉक मंत्री ओम नारायण पाल, ब्रजेंद्र बाबू शर्मा, मो कामिल, भोला सिंह, आशीष मिश्रा, अजीत अवस्थी, विशाल सिंह, अतुल मिश्रा, अम्बरीश बाजपेयी, सुभाष दुबे, संजीव सविता, तारा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।